शिक्षकों के गलत समायोजन की शिकायतों पर होगी जांच दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग द्वारा समायोजित किए शिक्षकों को परिवेदना का अवसर दिया तो आधे से ज्यादा शिक्षकों ने स्वयं के साथ गलत होने का आवेदन किया। अब ऐसे मामलो की जांच करवाई जाएगी और गलत समायोजन का अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
शिक्षा निदेशक के आदेश के मुताबिक गुरुवार तक समायोजित शिक्षक परिवेदना दे सकते हैं। बुधवार तक बीकानेर में सेकेंडरी लेवल के स्कूल में करीब 600 टीचर्स को समायोजित किया गया था, जिसमें करीब 300 टीचर्स अब तक परिवेदना देकर अपने आदेश में संशोधन का आग्रह कर चुका है। वहीं एलीमेंट्री के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल में डेढ़ सौ टीचर्स को समायोजित किया गया था। इनमें करीब सत्तर टीचर अपने आदेश के खिलाफ परिवेदना दे सकते हैं।
कोई भी टीचर अपने समायोजन आदेश के खिलाफ ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। दरअसल, शिक्षा निदेशक ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। ऑफ लाइन भी आवेदन किया जा सकता है। दरअसल, कोई शिक्षा अधिकारी ये नहीं कह सकेंगे कि उन्हें समायोजन के बाद परिवेदना नहीं मिली।
जिन अधिकारियों को समायोजन करते हुए इधर-उधर किया गया है, उसमें किसी भी तरह की लापरवाही और नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिक्षा विभाग को जोधपुर और अलवर में परिवेदना में हुई गड़बड़ियों की शिकायत मिली है।