अजमेर हाइवे किनारे मिली अज्ञात लाश की नहीं हुर्ई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद करवाया शव को दफन

भीलवाड़ा बीएचएन । अजमेर हाइवे पर रायला इलाके में रविवार शाम को मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की बुधवार को भी पहचान नहीं होने से पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश का दफन करवा दिया।

रायला पुलिस ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे लांबिया पुलिया के नजदीक हाइवे किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां करीब 50 साल के व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस ने आस-पास के लोगों से इस व्यक्ति के बारे में जानकारी की लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक मुस्लिम समाज से था। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया।

Next Story