शाहपुरा में छह ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

शाहपुरा में छह ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस ने छह ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी राजेश आर्य व डीएसपी ओमप्रकाश के सुपरविजन और शाहपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर माया बैरवा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने रात 8.10 बजे केकडी रोड चम्बल चौराहा, शाहपुरा से फूलियागेट शाहपुरा निवासी अब्दुल सत्तार उर्फ छोटू 19 पुत्र चांदबानु देशवाली को बिना लाईसेंस व परमिट के 6 ग्राम स्मैक रख परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाइ्र्र को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर माया के साथ दीवान बनय सिंह, कांस्टेबल देवनारायण व बनवारी लाल शामिल थे।

Next Story