सरकारी जमीन, आम रास्ता एवं नहर व पटवारी पर अतिक्रमण करने के खिलाफ दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा -ग्राम भालड़ी खेड़ा, ग्राम पंचायत बावड़ी, तहसील मांडल, भीलवाड़ा की सरकारी भूमि एवं नहर, पतवारी, ग्रामीणों की रोडीयां पर वह भूमाफिया द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए तारबंदी करके खंभे गाढ़ दिए गए एवं आम रास्ते को बंद कर दिया गया, इसके संबंध में आज समस्त ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया।

मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि वार्ड पंच प्रतिनिधि सुरेश भील व ग्राम पंचायत बावड़ी के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी एवं महिलाएं सैकड़ो की तादाद में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वह भूमाफिया के खिलाफ ज्ञापन दिया गया, जिसमें वह भूमाफिया ने सरकारी जमीन, जिसमें ग्रामीणों की रोडिया थी पतवारी एवं आम सरकारी रास्ता तथा नहर को खुर्द करते हुए, तारबंदी करके आम रास्ता एवं सरकारी जमीन को अतिक्रमणग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर वह भूमाफिया ने जातिगत गालियां देते हुए, जान से मारने की धमकी तक देने पर उतारू हो गए, जिससे समस्त ग्रामवासी आज इकट्ठे होकर सैकड़ो की तादाद में जिला मुख्यालय पहुंचे और वह भूमाफिया से उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई।

ज्ञापन में देवा गुर्जर, भैरू गुर्जर, गोपाल गुर्जर, रूपा गुर्जर, भंवर गुर्जर, संपत गुर्जर, गोपाल, जगदीश बलाई, देवा बलाई, बबलू बलाई, बद्री बलाई, नारायण भील, बालू भील, सांवर भील, नर्मदा बलाई, कमला बलाई, सरिता बलाई, श्यामू भील, कमला भील, देवू बलाई, सहित सैकड़ो महिलाओं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story