तेली समाज युवा फाऊंडेशन का रक्तदान शिविर रविवार को, महंत बाबूगिरी ने किया पोस्टर का विमोचन

तेली समाज युवा फाऊंडेशन का रक्तदान शिविर रविवार को, महंत बाबूगिरी ने किया पोस्टर का विमोचन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। तेली समाज युवा फाऊण्डेशन के तत्वावधान में तीसरा रक्तदान शिविर तिलक नगर स्थित तेली समाज शिव मंदिर में ०रविवार कै आयोजित किया जाएगा। शुभारंभ संकट मोचन हनुमान मंदिर महंत बाबुगिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा।

शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर को सफल बनाने के लिये सघन जनसंपर्क कर अधिक से अधिक रक्तदाता को प्रेरित कर रक्त दान करने की अपील की। रक्तदान पोस्टर का विमोचन मंहत बाबूगिरी द्वारा किया गया।

Next Story