बडे हादसे का इंतजार कर रहे है,विद्युत निगम के अधिकारी

बडे हादसे का इंतजार कर रहे है,विद्युत निगम के अधिकारी
X

भीलवाड़ा । शहर के कोटा रोड़ स्थित सुवाणा कस्बे के हलेड़ रोड स्थित तालाब के पीछे जंगल मे लगे विद्युत निगम द्वारा वर्षो पूर्व लगाये गये सीमेन्ट के पोल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है। उन पोल से सीमेन्ट कक्रींट पुरी तरह निकल चुकी है। अंदर लगे लोहे के सरिये बाहर निकल चुके है। बारिश के पानी के कारण वो भी पुरी तरह जंग खा चुके है। यह आधा दर्जन के करीब खंभे कभी भी धराशायी होकर बड़े हादसे को घटित कर सकते है। ग्रामीण सुरेश रेगर ने बताया कि विद्युत निगम के इन खंभों से ग्राम पंचायत रूपाहेली,अगरपुरा,कांदा एवं कोदूकोटा सहित एक दर्जन के करीब गांवो को विद्युत सप्लाई हो रही है। इन खंभों के हटाकर नये खंभे लगाने के लिये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर तीन-चार बार शिकायते दर्ज कराई गई। मगर एक वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी अब तक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नही दिया।

Next Story