‎भादू में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

‎भादू में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
X

भादू ( भेरूलाल गर्ग ) मांडल। ग्राम पंचायत भादू में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ मनोज बसेर (बीसीएमओ) द्वारा फीता काट कर कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में डॉ आयुष तिवारी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी , डॉ निखिल वैष्णव चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद विभाग व होमियोपैथी विभाग डॉक्टर उपस्थित रहे।

शिविर में चिकित्सा विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सभी कर्मचारी, नर्सिंग ऑफिसर , CHO , ANM , आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डॉ आयुष तिवारी ने बताया कि शिविर में 55 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किए गए। ओर मोतियाबिंद मरीजों को रेफर किए। शिविर में टेलीकंसल्टेंसी , आभा id , आयुष्मान कार्ड , ekyc , परिवार कल्याण , ncd स्क्रीन , 35 तरह की लेब जांच करवाई गई। शिविर में सुधा कंवर नर्सिंग ऑफिसर भादू व रेखा गोस्वामी निश्चय मित्र बने व tb मरीज को पोषण किट वितरण किए गए।

Next Story