शराब तस्करी मामले में एक साल से फरार उदयपुर का हीरालाल गिरफ्तार

शराब तस्करी मामले में एक साल से फरार उदयपुर का हीरालाल गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शराब तस्करी के एक मामले में एक साल से फरार आरोपित को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को गुलापुरा पुलिस ने 407 गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 235 पेटी जब्त कर शिवलाल चौधरी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में एक साल से फरार चल रहे विजयसिंह पथिकनगर, उदयपुर निवासी हीरालाल 50 पुत्र उदयलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सुंडाराम, कांस्टेबल मुकेश, विजय पाल व शंभु सिंह शामिल थे।

Next Story