कन्या महाविद्यालय में स्कूटीयों का वितरण

भीलवाड़ा। से. मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजना कालीबाई मेधावी छात्र स्कूटी योजना तथा देवनारायण योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में आज स्कूटीयों का वितरण कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर के. सी. गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. धर्मनारायण वैष्णव ने छात्राओं को स्कूटी की आर सी तथा चाबी दी और छात्राओं को सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने के लिए पाबंद किया ।

स्कूटी योजना की जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनीता भार्गव ने बताया कि योजना के अंतर्गत विभिन्न वर्ग उच्च शिक्षा, एस सी, अनुसूचित वर्ग, देवनारायण योजना , ई बी सी वर्ग के अंतर्गत कुल 30 स्कूटी का वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन ओर आर सी बनने की प्रक्रिया का कार्य निरंतर चल रहा हे । इस कार्य में नोडल महाविद्यालय के टीम सदस्य डॉ.ज्योति सचान, डॉ. रंजीता गर्ग, रेखा चावला,कृष्ण शर्मा, प्रणव व्यास,वर्षा सिखवाल,दिलीप शर्मा आदि के द्वारा सहयोग ओर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

Next Story