खेत पर किसान की तबीयत बिगड़ी, घर ले गये तो हो गई मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के ढिल्लीवाल की झोंपडिय़ां गांव के एक किसान की कृषि कार्य करते समय तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

कोटड़ी थाने के हैडकांस्टेबल तेज सिंह ने बताया कि ढिल्लीवाल की झोंपडिय़ां निवासी किशन 52 पुत्र उदयराम मीणा बुधवार शाम चार बजे कृषि कार्य के लिए खेत गया। इसके बाद रात को जब परिजन खेत पर गये तो किशन अचेत मिला। किशन को वे, घर ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया, जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story