द्वितीय सत्र में स्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

द्वितीय सत्र में स्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
X

से मु मा राज. कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर प्राचार्य डॉ सरोज मेहता की अध्यक्षता में प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार स्सु, प्रदेश महामंत्री एबीआरएसएम, उच्च शिक्षा राजस्थान, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा, अजमेर संभाग) रहे। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेविकाओं को प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है जिसे केवल जागरूकता से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े, जूट और कागज के थेलो के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

प्राचार्य ने कहा कि यदि हर स्वयंसेवीका प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प ले ले तो प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में यह पहल मिल का पत्थर साबित हो सकती है। एनएसएस प्रभारी रीना सालोदिया ने बताया कि द्वितीय सत्र मेंस्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया, जिसमें स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक नीलम बरवड़ एवं वर्षा सिखवाल रही। प्रतियोगिता में प्रथम अनुष्का सुखवाल, द्वितीय वंशिका सेन एवं तृतीय स्थान पर चंचल पंवार रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजली अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार मीना ने किया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story