करमडास स्कूल से पोषाहार सामग्री चोरी करने के दो आरोपित जेल से गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस ने करमडास स्कूल से पोषाहार सामग्री चुराने के आरोप में दो आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट के तहत भीलवाड़ा जेल से गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी की गई पोषाहार सामग्री बरामद कर ली गई।
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, करमडास की अध्यापिका किरण लुहार ने 27 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दी कि16 सितंबर की रात चोरों ने स्कूल के ताले तोड़ दिये। चोर ऑफिस,स्टोर रूम व किचन से गैस सिलेण्डर व अन्य पोषाहार सामग्री चोरी कर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। इसके बाद मामले में बड़ी सादड़ी रोड, निकुंभ चित्तौडग़ढ़ हाल हाल इदगाह के पास डूंगला निवासी नारु शाह 30 पुत्र रज्जाक शाह व खटीक मोहल्ला बीगोद हाल भोपालपुरा रोड हुसैन कॉलोनी निवासी लतीफ शाह 35 पुत्र बाबु शाह को प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह भीलवाडा से गिरफ्तार किया गया। इन आरोपितों की निशानदेही से स्कूल से चोरी दो गैस सिलेण्डर, दो कट्टे चावल व दो कट्टे गेंहू के बरामद कर लिये गये।