भाजपा की बैठक हुई आयोजित

भाजपा की बैठक हुई आयोजित
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भाजपा कोटड़ी ग्रामीण मंडल की बैठक चामुंडा माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई, अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इसके पश्चात भाजपा जिला मंत्री व मंडल प्रभारी एडवोकेट जमनालाल सेन ने संगठन महापर्व की जानकारी देकर आगामी विषयों पर चर्चा की, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने की, बैठक में सानिध्य प्रधान करण सिंह बेलवा का रहा । धन्यवाद महामंत्री धर्मचंद जीनगर ने दिया । इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, महामंत्री राघव आचार्य, अमरचंद गाडरी, राजेंद्र हाडा, भंवर जाट, हीरालाल जाट, निर्मल लोढ़ा, शिवराज जाट, सत्यनारायण तेली, श्रवण सोनी, सीताराम रायका, प्रकाश गाडरी, रामकुवार जाट, महावीर माली, कैलाश रैगर, चंद्रवीर सिंह, जगन्नाथ बलाई, रामनारायण जाट सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Next Story