माली महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने गहलोत से की मुलाकात
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) भवानी शंकर माली व प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में मेवाड़ माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। साथ ही भीलवाड़ा में 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले माली समाज के मेवाड़ स्तरीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का निमंत्रण भी दिया, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सम्मेलन के लिए शुभकामना संदेश दिया। इस अवसर पर गहलोत से सामाजिक एवं राजनीतिक चर्चा भी की गई। प्रदेश महामंत्री ने उन्हें सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश सचिव हरनारायण माली, जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली, राजसमंद महासभा के जिला महामंत्री अशोक माली, दुर्गेश माली, देबीलाल माली व माली समाज के सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।