झूलेलाल मंदिर में चालिये साहेब का हुआ आयोजन

झूलेलाल मंदिर में चालिये साहेब का हुआ  आयोजन
X

भीलवाड़ा(हलचल)

शास्त्रीनगर सेवा समिति पूज्य झूलेलाल मंदिर न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर में आज चालिये साहेब के व थारुवार के उपलक्ष पर भव्य आयोजन हुआ| समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि मंदिर में आज गुरू महाराज माया सन्त कि भगत महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन हुआ | भजनों पर समाज कि माताओं बहनें झूम उठी|मंदिर अध्यक्ष राजकुमार टहलानी ने बताया कि सत्संग के पश्चात आरती हुई व प्रसाद वितरण किया |कार्यक्रम में गुरु महाराज माया संत, कला दादी,लीला दादी,रुक्मणी दादी,वार्ड 42 पार्षद रोमा लखवानी,कमला लालवानी, नीलू वाधवानी,निशा लधानी,सोना तेजवानी,मुस्कान लखवानी,आशा दासवानी,माया सेवानी,दिव्या लालवानी,रजनी लालवानी ,नाका रामसिगांनी सहित सेंकड़ों भक्तगण उपस्थित थे|

Next Story