लाडपुरा में ज्योति कलश यात्रा का स्वागत करते गायत्री परिवार के लोग
लाडपुरा @ शिव लाल जांगिड़ कस्बे में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा का ग्राम में गायत्री परिवार के लोगों द्वारा प्रवेश स्वागत किया गया।लाडपुरा गायत्री परिवार के श्री नन्द किशोर सनाढय ने बताया कि विश्व को महाविनाश से बचाने आपस में भाईचारा बनाने के लिए,गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारत देश में एक साथ ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है।वहीं अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एक माता भगवतीदेवी शर्मा की जन्म शताब्दी पर ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। लाडपुरा कस्बे में ज्योति कलश यात्रा का कस्बे के बालाजी मंदिर,चारभुजा मंदिर चौक छोटा मंदिर, लाडपुरा बस स्टैंड,होते हुए लाडपुरा चौराहा पर लोगों ने भविष्य स्वागत किया।वहीं क्षेत्र के ग्रामीण लाडपुरा सहित गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भविष्य स्वागत किया।इस अवसर पर रथ यात्रा के साथ गायत्री परिवार हरिद्वार के मोहनलाल दुर्गेश देव एवं इस उत्सव पर श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी सरपंच प्रकाश कंवर,भेरू जी जोशी, भगवान लाल सुथार,दिनेश सिंह शक्तावत,मोडू लाल माली,मोहन सिंह शक्तावत,शंभू लाल धाकड़,नंद लाल गुजर भोपा,कैलाश चंद सोडाणी, कालू लाल सुथार पटेल, विनोद सनाढय,सहित ग्रामवासी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।