पिछले छः माह से दर्द झेल है राहगीर, सुनने वाला कोई नहीं

पिछले छः माह से दर्द झेल है राहगीर, सुनने वाला कोई नहीं
X

भीलवाड़ा (राजेश जीनगर) शहर के बड़ला चौराहे के निकट बीच सड़क पर अचानक हुए बड़े गड्ढे को नगर निगम ने तत्परता दिखाते हुए भर तो दिया लेकिन अब यह महज खानापूर्ति साबित हो रही है और पिछले छः महीने से लोगों को इस क्षतिग्रस्त सड़क का दर्द झेलना पड़ रहा है तो वहीं आसपास के लोगों और दुकानदारों की सुनने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों की मानें तो नगर निगम जैसे इस गड्ढे को भुल सा गया है। लोगों ने बताया की उन्होंने कई बार नगर निगम में शिकायत भी की, लेकिन वहां सुनने वाला कोई नहीं है। जिससे दुपहिया वाहन चालक इस रोड पर बिखरी कंकरीट से अनबेलेंस होकर गिर जाते हैं तो कई लोग इस कंकरीट से पत्थर उछलने से दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। यहां तक की सवारी ऑटो भी पलटी खा चुके हैं। आसपास के दुकानदारों में फारूख मोहम्मद, कैलाश व छोटु ने बताया की वाहनों के दबाव से उछलकर कई बार इस गिट्टी से पत्थर उनकी दुकान में गिरता है। जिससे चौटिल होने का डर बना रहता है तो यहां मजदूरी कर के परिवार का पेट पालने की मजबूरी भी है।

Next Story