चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर - बिजली विभाग की लापरवाही पड़ रही किसानों पर भारी

चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर -  बिजली विभाग की लापरवाही पड़ रही किसानों पर भारी
X

शिवराज शर्मा (गांगलास) । आसींद विद्युत विभाग का भी गजब हाल है । गांव में चोरी हुए चार ट्रांसफॉर्मर विभाग नहीं बदल रहा है। किसानों की फसले खराब हो रही है एक महीने से एक गांव का चार ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए विभाग से गुहार लगा रहे शिकायत पर शिकायत कर रहे हैं ।लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया किसानों की 100 बिघा में लगी फसले सूख रही है बिना बिजली के पानी नहीं मिल पा रहा है।

आसींद क्षेत्र के धोली गांव के किसानो के 4 ट्रांसफार्मर चोरी हुआ। एक महीने से चोरी होने के कारण उनकी गेंहू और रबि फसलें सूख रही हैं। किसान प्रदर्शन करने और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।किसानों ने बताया हम विभाग को लिखित आवेदन व मौखिक अनुरोध कर थक गए हैं। बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है।

किसान ट्रांसफार्मर लेने जाए तो दलाल एक ट्रांसफार्मर के 4 हजार से 5 हजार करते हैं डिमांड

जब किसान ट्रांसफार्मर लेने जाते हैं तो वहां के दलाल पैसे की डिमांड करते हैं और जब पैसे दे देते हैं तो ट्रांसफार्मर को रिपेयरिंग करके लगा भेज देते। नहीं देते तो दूसरा बहाना बनाकर भेज देते हैं अभी ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं है या वेटिंग लिस्ट का नाम लेकर भेज दिया जाता है ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण किसानों को बर्बादी की कंगार पर ले जा रहे हैं

बिजली संकट से किसान भूखा मरने की कंगार पर पहुंचा मोतीपुर पंचायत के धोली गांव का है मामला

चोरी हुए ट्रांसफॉर्म 1 महीने के बाद भी नहीं बदले जा रहे हैं स्टोर में पर्याप्त है और पुराने ट्रांसफार्मर मौजूद है लेकिन इन्हें ईश्यु ही नहीं किया जा रहा है। इसके कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जा रहे हैं किसानों की फसले खराब हो रही है किसानों को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर अब विद्युत विभाग के लापरवाही में किसानों को बर्बादी की कंगार पर लाकर खड़ा कर दिया है

धान की फसल हो रही है बर्बाद

धोली ग्राम के किसान नानुराम प्रजापत ने बताया की उन्होंने धान व गेहूं की फसल लगाई थी। 1 महीने से बिजली नहीं होने से हम किसानों के 100 बिघा में लगी फसल खराब हो रही है। जो पूंजी फसाई थी वह भी डूब रही है। अब बिजली नहीं है। सिंचाई नहीं हो पाएगी इसके कारण हाथ पैर हाथ धेरे बैठे हैं यह फसल भी नहीं लगा पाएंगे। विद्युत विभाग किसानों की कोई सुनवाई ही नहीं कर रहा है

ये किसान हो रहें बिजली विभाग से परेशान

किसान घीसु कुर्रा,प्रेम गुर्जर, नानूराम प्रजापत, गणेश प्रजापत, गोपाल लाल प्रजापत,नारायण भील ने ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना फिडर लाईनमैन व जेईएन को आवेदन भी दिया गया। जिसका एक माह होने जा रहा है। अभी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे 100 बीघा की फसल बर्बाद हो रही है। इससे छोटे बड़े किसान को क्षति हो रही है और ट्रांसफार्मर अगर नहीं बदला जाए तो किसान आंदोलन करेंगे। जिसमें समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story