नि:शुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर रविवार को गुलाबपुरा में

नि:शुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर रविवार को गुलाबपुरा में
X

भीलवाड़ा बीएचएन। श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति, गुलाबपुरा एव जेएनयू सुपर मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन रविवार 22 दिसंबर सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक किया जायेगा। अध्यक्ष घेवरचंद श्रीमाल ने बताया कि यह शिविर गुलाबपुरा स्थित प्राज्ञ मिरगी रोग निवारण समिति रैफरल हॉस्पिटल, गुलाबपुरा में आयोजित होगा। जिसमें प्लास्टिक सर्जन, कैंसर रोग, हृदय रोग, मूत्र, गुर्दा एवं पथरी रोग, हट्टी एवं जोड़ प्रत्यारोपण रोग सहित कान, नाक गला रोग के विशेषज्ञ आएंगे। शिविर के दौरान नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई.सी.जी. की जांचें की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविरों के अतिरिक्त प्रति माह 1500 मरीज यहाँ ईलाज के लिए आते है।

Next Story