पहला अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया

पहला अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर शनिवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय A.H.W.C संगतपुरीया मैं आयोजित किया। डॉक्टर रिंकू सोलंकी की सानिध्य में कंपाउंडर मीना कुमारी मीणा परिचारक हीरालाल बलाई योग प्रशिक्षक चेतन प्रकाश लोधा सुषमा कंवर ने 35 मिनट तक ध्यान करवाया गया है ।‌ 52 पुरुष व महिला ग्रामीण व विद्यालय के बच्चों को विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस की जानकारी दी ध्यान दिवस पर अपने जीवन शैली जीने की बातें बताई ध्यान केंद्रित करने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं ग्रामीणों को बताया ग्रामीण उपस्थित रहे जीएसएस की व्यवस्थापक चंद्रवीर सिंह सिसोदिया महावीर प्रसाद जोशी सुभाष जोशी भंवर त्रिवेदी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू बारेठ आशा सहयोगिनी खुशबू जोशी समिति की अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Next Story