पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कार्यकर्ता सम्मेलन मे भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व*
भीलवाड़ा * पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में आज माउंट कार्मेल स्कूल जोधपुर में राजस्थान पश्चिम क्षेत्र के 14 जिलों का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार पतंजलि योग समिति के भंवरलाल शर्मा भारत स्वाभिमान न्यास के भीमाराम युवा भारत के जिला प्रभारी पीयूष शर्मा के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले से 18 योग शिक्षक, मुख्य योग शिक्षक एवं पतंजलि परिवार के पदाधिकारीयों के दल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले का प्रतिनिधित्व किया। जोशी ने बताया कि मुख्य केंद्रीय प्रभारी परमार्थ देव ने भीलवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं को योग, आयुर्वेद एवं सनातन संस्कृति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। एवं जिले में योग कक्षाएं बढ़ाने और नए योग शिक्षक तैयार करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर योग शिक्षक धर्मपाल सिंह को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्राप्त मुख्य योग शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में विजय लक्ष्मी राणावत, मन्नू वैष्णव, रूप सिंह चौहान, शिव सिंह राणावत, मोहनलाल जोधावत, जतिन सालवी, रतन सिंह चौहान, कमल कुमार शर्मा शिव प्रकाश कोठारी, सावन जांगिड़ आदि उपस्थित थे।