जार‘‘ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

जार‘‘ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
X

भीलवाड़ा । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘‘जार‘‘ का प्रदेश स्तरीय चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें राजस्थान के सभी जिलों में कार्यरत पत्रकारों को प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने जयपुर के सांगानेरी रोड स्थित होटल प्लाजा में रविवार को आयोजित ‘‘जार‘‘ की आमसभा में निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक एवं कोषाध्यक्ष कौशल मुंदड़ा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की घोषणा की जिसमें भीलवाड़ा से पत्रकार भूपेंद्र ओझा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शहजाद खान को प्रदेश उपाध्यक्ष, तथा प्रकाश चपलोत को प्रदेश सचिव एवं संजय लड्डा को प्रदेश कार्यकारिणी में लिया गया है। भीलवाड़ा के चार पत्रकारों को प्रदेश कार्यकारिणी में दी गई जिम्मेदारी से स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं को राज्य स्तर पर उठाने एवं पत्रकारों की विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Next Story