दूषित पानी की आपूर्ति

दूषित पानी की आपूर्ति
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरा में होने वाली पेयजलापूर्ति के दौरान पिछले दो दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से परेशानी हो रही है।

बागीद के सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह कानावत ने बताया कि नल से सफेद झागयुक्त पानी आ रहा है।इस नल का कनेक्शन पुरानी बागीद के समीप जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नलकूप से है। उक्त नलकूप से बागीद, हिंगोनिया, धाकड़ खेड़ी और भवानीपुरा आदि गांव की सार्वजनिक टंकियां में पानी की आपूर्ति होती है ।इस नलकूप की पाइप लाइन से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरा में नल कनेक्शन ले रखा है । विद्यार्थी झागयुक्त पानी पीने से कतरा रहे है।

कानावत ने मांडलगढ़ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पानी की जांच कराकर बालक बालिकाओं को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध करने की मांग की है।

Next Story