प्रबोधक संघ की जिला स्तरीय बैठक मुखर्जी उद्यान में सम्पन्न

प्रबोधक संघ की जिला स्तरीय बैठक मुखर्जी उद्यान में सम्पन्न
X

भीलवाड़ा 22 दिसम्बर कैलाश शर्मा ) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा व शाहपुरा की संयुक्त बैठक रविवार 22 दिसंबर को मुखर्जी उद्यान भीलवाड़ा में जिला अध्यक्ष शाहपुरा किशन सिंह राठौड़ एवं जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा ललित कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक को विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत व आईटी सेल प्रभारी गजराज सिंह राठौड़ ने संबोधित किया। किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन शाहपुरा में आयोजित होने जा रहा है इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई और सम्मेलन को कैसे सफल बना सके इस विषय पर सभी के सुझाव मांगे, प्रदेशउपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए कमेटिया बनाई जाय, कार्यक्रम में अतिथियों के बारे में चर्चा की गई , प्रदेश आईटी सेल प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए स्थान का चयन करना चाहिए, जहां वाहन पार्किंग एवं दस हजार प्रबोधक साथी वहां इकट्ठे होंगे तो बैठने, पंडाल की व्यवस्था, चाय पानी की व्यवस्था की जा सके सबसे पहले स्थान का चयन करना अति आवश्यक है

Next Story