दो बाइक की टक्कर में घायल युवक ने तोड़ा दम

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाना इलाके में दो बाइक के बीच पिछले दिनों हुई भिड़ंत में घायल युवक ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मांडलगढ़ थाने के महुआ में 17 दिसंबर को दो बाइक की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में महुआ निवासी नारायण 23 पुत्र राजू धाकड़ घायल हो गया था। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नारायण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव को जिला अस्पताल ले आये। मांडलगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story