निशुल्क साइकिल पाकर खिले टहुँका की बालिकाओं के चेहरे

टहुँका / राजस्थान सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहुँका,मांडल की कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। प्रधानाचार्य मुरली मनोहर नामा ने बताया कि जगदीश चंद्र शर्मा एवं विद्यालय विकास समिति सदस्य रघुवीर सिंह चुंडावत द्वारा बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गई। साइकिलें प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र की इन छात्राओं के चेहरे खिल उठे। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा, प्रभारी मोहन लाल रेगर, कमलेश खटीक आदि उपस्थित रहे।

Next Story