विद्यालय मे लैपटॉप प्रिंटर इनवर्टर पर चोरों ने हाथ साफ किया

गंगरार विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाते हुए लैपटॉप प्रिंटर इनवर्टर चराए जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के जाेजरो का खेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षक एवं विद्यार्थी निर्धारित समय पर सोमवार को विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले जिसे देखकर समझने में तनिक भी देर नहीं लगी थी विद्यालय में चोरी की घटना घटित हो चुकी है। चोरी की घटना को लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़ा जमीन ताले को भी नुकसान पहुंचा एवं कक्ष के भीतर रखें लैपटॉप,प्रिंटर, इनवर्टर एवं बैटरी को चुरा लिया साथ ही जाते-जाते चोरों ने टूटे हुए ताले को भी साथ लेकर गए। एवं ऑफिस के भीतर स्थित तीन अलमारी को नुकसान पहुंचा एवं सामान को इधर-उधर बिखेर दिया वर्तमान समय में विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित हो रही है। भगवान का शुक्र रहा की चोरों ने परीक्षा प्रश्न पत्रों के साथ छेड़छाड़ नहीं की। संस्था प्रधान द्वारा चोरी की घटना को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। एवं अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी ओर ग्राम वासियों ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी जल्द से जल्द करने की बात कहीं।

ज्ञात हो पूर्व में इस विद्यालय में दो बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें पूर्व में चोरों ने ऑफिस के पीछे के रोशनदान को तोड़कर भीतर प्रवेश कर पूरा कंप्यूटर सेट चुरा कर अपने साथ ले गए थे।

Next Story