जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी का जनसेवा का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री गौसेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण सरंक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। श्री गौसेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण सरंक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, जगतजननी गौमाता की जय व जय गोपाला के उद्घोष से बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में स्वयंसेवी संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जन अपेक्षाओं पर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। भारतीय राजनीति में पहली बार खुले मंच से विधायक अशोक कोठारी जनता के सवालों के सीधे जवाब देंगे। यह कार्यक्रम 25 दिसंमबर को दोपहर 1 बजे से महाराणा प्रताप सभागार, नगर निगम भीलवाड़ा में आयोजित होगा। बैठक में सहयोगी संस्थानों में प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार, इस्कॉन, जिला यूनेस्को, मुस्कान फाउंडेशन, भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट, जिला कच्ची बस्ती, रेडक्रॉस सोसाइटी, विश्वाश फाउंडेशन व भीलवाड़ा नगर के समस्त नागरिकगणो व कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से जनसंवाद कार्यक्रम हो रहा है।

Next Story