भामाशाह द्वारा आज उदलियास विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई

भामाशाह द्वारा आज उदलियास विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई
X


बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

भामाशाह गोविंद शर्मा , सत्यनारायण शास्त्री, जितित्या माफी के तत्वाधान में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , उदलियास माफी के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को,120 ऊनी गर्म जर्सियां वितरण का पुनीत कार्य किया गया ,इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ ग्रामवासी, रमेश जोशी, कैलाश पारीक, बालकिशन सेन, बिट्टू सिंह, अर्जुन वैष्णव , नारायण सिंह , दुर्गेश जोशी, रामराज मीणा, कुलदीप ईनाणी, उमेश गिरी, पवन वैष्णव, नारायण खटीक, मदन गुर्जर, वह संस्था प्रधान श्यामलाल शर्मा व ग्राम वासियों द्वारा आयोजन करता का आभार व्यक्त किया

Next Story