पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिले में सुशासन दिवस का आयोजन



भीलवाडा । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप् में मनाई जायेगी। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। 25 दिसंबर को जिले के नगर निकायों, पंचायत समितियों, व ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होगे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुशासन दिवस कार्यक्रम के आयेजन के लिए जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक पंचायत समिति स्तर पर संबंधित उपंखड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Next Story