आमजन में विश्वास - अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य को सार्थक करे भीलवाड़ा पुलिस - मेवाड़ा*



भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में विगत दिनों घटित पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान युवक की पिटाई एवं एक परिवार के साथ दुर्व्यवहार के दो मामलों के साथ ही शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने एसपी धर्मेंद्र यादव से मुलाकात कर नाराजगी व्यक्त की।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने मुलाकात के दौरान कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहें है तो वहीं प्रदेश की जनता के हितों को लेकर भी अत्यंत संवेदनशील हैं। यही कारण है कि आमजन का राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश में अपराधों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा शहर में गत दिनों पुलिस विभाग से जुड़ी दो घटनाओं से आमजन का पुलिस विभाग पर विश्वास डगमगाया है।

उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को रात्रि लगभग 9.15 बजे के आसपास सुखाड़िया सर्किल के पास खड़े एक युवक की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। घटना में युवक के नाक की हड्डी टूटने के साथ ही अन्य जगह पर चोट आई। इसी प्रकार दिनांक 21 दिसंबर की रात्रि लगभग 9 बजे सांगानेरी गेट पुलिस चौकी के पास एक चौपहिया वाहन से आ रहे परिवार को चेकिंग के दौरान रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने एवं एक पुलिसकर्मी द्वारा उस परिवार की एक महिला का हाथ पकड़ कर चौकी तक ले जाने के भी वीडियो सोशल मीडिया पर चले। दोनों घटनाओं के समाचार मीडिया में भी प्रकाशित एवं प्रसारित हुए हैं।

इस प्रकार की घटनाओं से आमजन का पुलिस विभाग पर विश्वास कमजोर हुआ है और पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा है। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आमजन हिताय नीति को भी प्रभावित कर सकती है। मेवाड़ा ने भीलवाड़ा पुलिस से अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास - अपराधियों में भय को सार्थक करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही जिससे आमजन में पुलिस पर विश्वास मजबूती से कायम हो सके। साथ ही कहा कि रात्रि के समय गश्त और चेकिंग के दौरान आमजन को कोई परेशानी ना हो और पुलिसिया धौंस दिखाने के लिए निर्दोष व्यक्तियों पर किसी प्रकार की सख्ती ना की जाए।

उन्होंने एसपी धर्मेंद्र यादव से वाहन चोरियों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर में पिछले कुछ समय में दोपहिया एवं चार पहिया गाड़ियों की चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। आमजन में इसे लेकर रोष व्याप्त है। इस दिशा में भी भीलवाड़ा पुलिस ठोस कार्यवाही करते हुए बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाए और वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए वाहनों को बरामद कर आम जनता को राहत पहुंचाए। एसपी धर्मेंद्र यादव ने उक्त दोनों मामलों में उचित कार्यवाही अमल में लाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को आश्वास्त किया है।

Next Story