छात्र छात्राओ को ऊनी वस्त्र वितरित

छात्र छात्राओ को ऊनी वस्त्र वितरित
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में जॉइंटस ग्रुप सहेली भीलवाड़ा द्वारा बालकों को सर्दी से बचाव के लिए छात्र छात्राओ को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए जिसमें फेडरेशन अधिकारी अर्चना सोनी, अध्यक्ष मंजू बाफना ,सचिव पूर्णिमा भक्ता ,सह सचिव निशा सोनी, सदस्य सुमन मंगल की उपस्थिति में बालकों को ऊनी वस्त्र वितरित किये गये साथ ही विद्यालय को सेनेटरी नैपकिन की इंसीलेटर मशीन भी दी गई । कक्षा 11 व 12 के बालकों को कंप्यूटर विषय की विस्तृत जानकारी निशा सोनी ने दी । बीसीए करने वाले बच्चों के लिए प्रथम वर्ष के बाद उनके कॉलेज द्वारा वर्क फ्रॉम होम से इनकम की जानकारी प्रदान की गई जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ एक निश्चित आय भी परिवार के लिए अर्जित कर सकता है । इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी अर्चना सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक उदय शंकर सोनी ने किया एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्विता ठाकुर ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के कांता हेड़ा , अन्नु स्वर्णकार , मीना बिड़ला , निरुपमा विश्नोई ,मुन्नी देवी शर्मा, गोपाल लाल जाट , हरकेश कुमार मीणा, अनीता कोली , मंजू मीणा ,डिंपल शर्मा एवं सोनिया बलाई विद्यालय के कार्यालय सहायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कक्षा 1 से 12 के सभी बालक बालिकाऐ उपस्थित थे।

Next Story