जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों एक व्यक्ति पर हुये जानलेवा हमले के मामले में करेड़ा पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि फजलु पुत्र हनीफ पिछले दिनों अपने गाँव से करेड़ा कार से जा रहा था। उसकी पत्नी भी साथ थी। दोनों को गांव से कुछ दूरी पर रंजिशवश कुछ लोगों ने रोक लिया। इसके बाद फजलू पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने फजलुद्दीन पठान 54 व फिरोज खां 30 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई है।

Next Story