राज्य पशु ऊंट का ससम्मान मिट्टी दाग कर किया अंतिम संस्कार

राज्य पशु ऊंट का ससम्मान  मिट्टी दाग कर किया अंतिम संस्कार
X


भीलवाड़ा । जिले के पीतास गांव में तीन दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से राज्य पशु ऊंट घायल हो गया था| एक्सीडेंट से राज्य पशु ऊंट के पिछे के दो पैर व आगे का एक पैर फैक्चर हो गया |गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि गौभक्तों द्वारा जिला बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय लाकर डोक्टर से ईलाज करा पीपुल फॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह छोड़ा था|आज राज्य पशु का ईलाज के चलते देवलोक गमन हो गया | गौभक्तों मुरली सिंह, सुनील सिंह, शंकर सालवी,नरेन्द्र सिंह सरदारपुरा,सोनू गौड़,कमलेश माली,शंकर खटीक कि मदद से राज्य पशु ऊंट का विधि-विधान पूर्वक फूल माला चढ़ा गुलाल व कपड़ा ओड़ा कर नगर निगम कि जेसीबी व ट्रेक्टर मंगवा कर गड्डा खोद कर भूमिगत मिट्टी दाग किया गया|

Next Story