सर्दियों की छुट्टियों में भीलवाड़ा के यात्रियों को मुंबई-अजमेर के लिए मिली एक ओर ट्रेन
भारतीय रेलवे ने सर्दियों की छुट्टियों में लोगो की परेशानी को देखते हुए बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 3 ट्रिप में चलाने का फैसला किया है।इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 4 राज्यों को जोड़ने वाली यह ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन से होकर गुजरती है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य को जोड़ती है। सर्दियों की छुट्टियां पड़ने वाली है। ऐसे में लोग क्रिसमस और न्यू ईयर बाहर सेलिब्रेट करना चाहते है। इसलिए गाड़ी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 दिसंबर, 2 जनवरी और 9 जनवरी को 3 ट्रिप में संचालन किया जाएगा।
बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन शुक्रवार को रात के 1:30 मिनट पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन फिर से चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर सुबह 6.25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
अजमेर से ये रहेगा शेड्यूल
इसी तरह, गाड़ी संख्या 09028 टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर, 3 दिसंबर और 10 दिसंबर को अजमेर से भी चलाई जाएगी। अजमेर से शुक्रवार को सुबह 10.25 बजे रवाना होगी। उसी दिन दोपहर 2 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। यहां पर 5 मिनट रुकने के बाद 2:05 पर रवाना होगी जो अगले दिन शनिवार को 04.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना (सूरत), भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों से होकर गुजरेगी।