मॉडल स्कूल पोटलाँ में किया गया भव्य बाल मेला 'आनंदम' का आयोजन

मॉडल स्कूल पोटलाँ में किया गया भव्य बाल मेला आनंदम का आयोजन
X

पोटलां कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल के स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नवरत्न मल बैरवा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार विद्यालय में जॉय फ़न और टेस्ट थीम पर आधारित आनंदम बाल मेले का आयोजन को विद्यालय परिसर में किया गया l विद्यालय में लगभग 700 बच्चों का नामांकन है । इस बाल मेले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की 56 स्टॉल लगाई। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अक्षयराज सिंह झाला और मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल रायपुर के प्रधानाचार्य परसराम सेठिया रहे। विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुवाना के प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम डायर, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जीवन सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर के प्रधानाचार्य प्रहलाद तेली पोटला स्कूल के पीइईओ नवरत्न खोईवाल, विधायक प्रतिनिधि तरुण असावा मंच पर उपस्थित रहे। मेले के उद्घाटन की घोषणा कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अक्षयराज सिंह झाला द्वारा की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस बाल मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की एंटरप्रेन्योरशिप के गुर सीखे जिससे विद्यार्थियों में किसी नए व्यवसाय को शुरू करना, उसका प्रबंधन करना, और उसे आगे कैसे बढ़ाया जाए के बारे में जाना। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में नवाचार, कौशल, और दूरदृष्टि का विकास होता है । मेला प्रभारी व्याख्याता मांगी लाल कुम्हार ने बताया कि बाल मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र हॉरर हाउस, मूवी शो, थ्रीडी शो, डिजिटल गेम्स , जंपिंग झुला, चटपटे व्यंजन, आईसक्रीम, बदाम शेक, डोसा, सहित टॉयज, राजस्थान के देसी व्यंजन , फ़ोटोग्राफी एवं आर्ट गैलरी रहे। इस मेले में स्थानीय विद्यार्थी, अभिभावकगण, पोटलां सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए और माॅडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का मेले में लुत्फ उठाया।इस दौरान विद्यालय स्टाफ विकास खटीक , भँवर लाल रेगर , शंभू लाल शर्मा, प्रभु सिंह, विष्णु कुमार जोशी, सादिया परवीन, प्रहलाद राय, सुरेंद्र कुमार तिवारी, भूपेश दाधीच, घनश्याम दाधीच, वीरेंद्र सिंह राठौड़, नारायण लाल शर्मा, रखेल चंद कुमावत, पार्वती जीनगर, वैभव पाराशर, आशीष पुरोहित, रामेश्वर लाल माली, आशीष कांकरिया, यासमीन निशा, बसंत कंवर, स्वीटी राठौर, राधा शर्मा, टीना सैनी, शालिनी सैनी, सोनिया बानू , पूजा खोईवाल, ममता पीटर, शबनम बानू ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।

Next Story