रामप्रसाद लड्डा नगर में विद्युतीकरण करवाने की मांग

रामप्रसाद लड्डा नगर में विद्युतीकरण करवाने की मांग
X

पुर भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा पुर के दरारों से प्रभावित लोगों को दिए गए भूखंडों पर रामप्रसाद लड्डा नगर में भूखंड मालिकों द्वारा मकान बना लिए जाने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन हेतु आए दिन बिजली विभाग एवं नगर विकास न्यास के चक्कर लगाए जाने के उपरांत भी अब तक नगर विकास न्यास द्वारा उक्त कॉलोनी को विद्युतीकृत नहीं करवाई जाने से विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं जिससे कॉलोनी वासियों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है उक्त समस्या के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा,जिला संरक्षक छोटू लाल अटारिया,जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य, जिला महासचिव मुकेश सोनी, एवं पुष्कर राजोरा, बंटी छिपा ने रामप्रसाद लड्डा नगर पहुंचकर कॉलोनी वासियों से उक्त समस्या पर चर्चा की तथा संगठन द्वारा नगर विकास न्यास सचिव एवं जिलाधीश महोदय को उक्त समस्या से अवगत करा जल्द ही निराकरण हेतु उक्त कॉलोनी को विद्युतीकृत करवाने की मांग की जाएगी ।

Next Story