तुलसी पूजन दिवस मनाया,एवं पौधे वितरण किये

तुलसी पूजन दिवस मनाया,एवं पौधे वितरण किये
X

भीलवाड़ा | मणी एजुकेशनल सोसाइटी भीलवाड़ा द्वारा तुलसी पूजन के दिन तुलसी का पौधा वितरित किया गया, तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में पूजनीय माना जाता है, तुलसी के पौधा पूजा के साथ-साथ औषधीय रूप भी है ,कई बीमारियों में काम आने वाला पौधा है आज 151 तुलसी का पौधा पटेल नगर विस्तार, आजाद नगर,चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा में बांटे गये है ।

कार्यक्रम में उपस्थित मणि एजुकेशनल सोसायटी भीलवाड़ा के अध्यक्ष विभोर त्रिवेदी जी ,सचिव:अनुराधा झा, कोषाध्यक्ष मीना देवी झा, शिल्पी सिंह, रामावती देवी, सावित्री देवी, रीता देवी आदि महिला उपस्थित रही।

Next Story