अखिल भारतीय गाडरी महासभा, माण्डल ब्लाॅक की बैठक का आयोजन

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल। भादू झांतला माता के स्थान पर जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी कबराडिया की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भैरूलाल गाडरी सुरास, विशिष्ट अतिथि युवा जिलाध्यक्ष किशन गाडरी,अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश खेलमंत्री गोपी गाडरी, वरिष्ठ समाजसेवी बालू गाडरी मेजा,पूर्व जिला प्रभारी जगदीश बावलास रहें। मंच संचालन कर्ता पूरण मल गाडरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर अर्जुन गाडरी बावड़ी और युवा ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर लादू गाडरी सुखपुरा को मनोनीत किया गया। प्रदेश महामंत्री भैरूलाल सुरास ने समाज की शिक्षा पर जोर दिया और एकजुटता का संदेश दिया।

जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी ने झांतला माता दी के सराय जिर्णोद्धार हेतू आर्थिक सहयोग कर युवा ब्लाक अध्यक्ष को इस हेतु अधिकृत किया। बैठक में ब्लाॅक उपाध्यक्ष पद पर नारायण बावलास,बालु पिथास ,युवा ब्लाॅक उपाध्यक्ष पद पर नारायण लेसवा, गोपाल चतरपुरा को नियुक्त किया।बैठक में कैलाश,शिवलाल,परसराम,कैलाश,मोहन,लादू लाल आदि सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।

Next Story