जानलेवा हमले व गंभीर चोट पहुंचाने के दो मामलों में चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। बागौर पुलिस ने जानलेवा हमले व गंभीर चोट पहुंचाने के दो मामलों में तीन भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि जोरावरपुरा के प्रजापत समाज के दो पक्षों के बीच कुएं पर लगी मोटर चलाने को लेकर उपजे विवाद में सुरेश पुत्र सोहनलाल प्रजापत ने 29 नवंबर को कुल्हाड़ी से दीनदयाल प्रजापत पर हमला कर दिया था। इसी घटना के विरोध में 6 दिसंबर को सुरेश पुत्र सोहन प्रजापत के साथ गंभीर मारपीट की गई। दीनदयाल की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में पुलिस ने सुरेश को, जबकि सुरेश के पिता की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में दीनदयाल, इसके भाई सत्यनारायण व राधेश्याम प्रजापत को गिरफ्तार किया है।
Next Story