शिविर का आयोजन
आकोला( रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ ।
शिविर का शुभारंभ उप सरपंच पिंकी देवी मीणा ने किया। इस अवसर पर शिव प्रकाश दरक,श्याम लाल चौधरी , शिव प्रकाश भट्ट , मेवा लाल खटीक सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शिविर में डा सोनिया मीणा दन्त चिकित्सक,डॉ राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ देवेन्द्र सिंह,डॉ गणेश नागर,डॉ बृजनंदंन जेमीनी,डॉ राजेश धाक़ड,देशराज नेत्रसहायक,राजेश छीपा,राधेश्याम मीणा,प्रतिभा कुमारी जाट,रानु कंवर शक्तावत,साधना जीनगर,ममता मीणा,सोनम मीणा आदि ने सेवाएं दी।
शिविर मे 524 लाभार्थियो का पंजियन किया गया।
Next Story