खाद लेने के लिए किसानों की लगी लंबी कतार

खाद लेने के लिए किसानों की लगी लंबी कतार
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)लम्बी प्रतीक्षा के बाद धाकड़ खेड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति में 300 बैग यूरिया के आने की सूचना मिली तो धाकड़ खेड़ी प्रथम, बागीद, हिंगोनिया और भवानीपुरा गांव के किसान यूरिया खाद लेने के लिए प्रातः 7:00 बजे ही पहुंच गए।

दो-तीन घंटे में ही यूरिया खओर के 300 बैग बिक गए। जिन किसानों को खाद मिल गया वे खुशी के मारे फूले नहीं समाए।व्यवस्थापक जीतू वैष्णव और सहायक व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार मीणा दोनों ने किसानों को आधार कार्ड के आधार पर खाद के बैग वितरित किए।

बागीद के किसान भीम सिंह कानावत ने धाकड़खेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आए यूरिया खाद के 300 बैग को अपर्याप्त बताते हुए इसे ऊंट के मुंह जीरे के समान कहा । यूरिया खाद के समाप्त होने पर अनेक किसान मायूस होकर अपने घर पर लोटे । धाकड़ खेड़ी ग्राम सेवासहकारी समिति की ओर से यूरिया खाद के लिए 2 लाख रुपए पहले ही जमा कर रखे हैं । किसान इन दिनों गेहूं की प्रथम और द्वितीय सिंचाई कर रहे है खाद की महत्ती आवश्यकता है।

Next Story