पीथास उप स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ वर्षों से रिक्त पड़ा है मेल नर्स का पद

पीथास उप स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ वर्षों से रिक्त पड़ा है मेल नर्स का पद
X

पीथास |जिले के मांडल तहसील के पीथास ग्राम में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर विगत डेढ़ वर्षों से मेल नर्स के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैल पीथास ग्रामवासियों ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा को पत्र लिखकर ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र पर अति शीघ्र मेल नर्स लगाने की मांग की है ल यहां उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत मेल नर्स हनुमान सामरिया का डेढ़ वर्ष पूर्व दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया था जो बेड रेस्ट पर चल रहे थे लेकिन डेढ़ वर्ष से विभाग द्वारा अभी तक यहां किसी दूसरे मेल नर्स को नहीं लगाया गया है l जब कि यहां के मेल नर्स हनुमान सामरिया को मांडल ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डेपुटेशन पर लगा रखा है l

इस कारण पीथास सहित आसपास क्षेत्र के कई गांव के लोगों को सामान्य बीमारी के लिए भी 25 - 30 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है जिससे उनको काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है lऔर मरीजों को आर्थिक नुकसान के साथ समय का भी नुकसान होता है l ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्यअधिकारी,भीलवाड़ा से ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र पर अति शीघ्र मेल नर्स लगाने एवं उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके

Next Story