अर्जुन राम मेघवाल माफी मांगे
चित्तौड़गढ़
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिनेश सिसोदिया ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की भक्त शिरोमणि मीरा बाई के जीवन और परिवार पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त किया है। दिनेश शिशोदिया ने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भक्त शिरोमणि मीरा बाई के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों पर टिप्पणी की। मेघवाल ने मंच से कहा कि मीरा का जीवन उतना विवादित नहीं था जितना इतिहास में प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि मीरा के पति के मरने के बाद उनके देवर ने उनसे शादी का प्रस्ताव दिया था जो उनके जीवन का अहम विवाद था। मेघवाल ने इस टिप्पणी को ऐतिहासिक तथ्यों पर संशोधन के रूप में प्रस्तुत किया। शिशोदिया ने इस टिप्पणी को भद्दी और अपमानजनक मानते हुए उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है और कहा की एक ओर चित्तोड़ वासी सन्त मीरा बाई की 525 वीं जयंती मना रहे हैं वही दूसरी ओर इस तरह की आपत्तिजनक टीप्पणी से न केवल चित्तौड़ पूरे मेवाड़ राजस्थान की जनता की भावना आहत हुई हैं। कांग्रेस नेता अरुण कंडारा ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल सत्ता के नशे में भाजपा के नेताओ में अक्ल का अजीर्ण हो गया हैं। कुछ दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अम्बेडकर पर गलत टिप्पणी की थी अब अर्जुम राम मेघवाल ने संत मीरा बाई पर की है।
अर्जुनराम मेघवाल को इस कृत्य पर माफी मांगते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। रोष व्यक्त करने में जितेन्द्र सनाढ्य, आशाराम गाडरी, नारायण गिरी, सत्यनारायण गांचा, नारायण जीनगर, आरिफ कूका, अल्ताफ मोनू, जयकिशन आदि सहित कई चित्तौड़ वासी रहे।