इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कैलाश का चयन
X
बागौर l ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोहब्बतपुरा निवासी कैलाश गाडरी का चयन हुआ lश्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय निंबाहेड़ा (चित्तौड़) एम.ए योगा 1st ईयर के छात्र कैलाश गाडरी उड़ीसा के भुवनेश्वर में 26दिसम्बर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में भाग लेगा l
Next Story