भीलवाड़ा में ब्लॉक स्तर पर विशेष ’अटल जन सेवा शिविर’ का आयोजन
भीलवाड़ा, । भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विशेष “अटल जन सेवा शिविर“ का आयोजन जिले के समस्त ब्लॉको में गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं के त्वरित गति से समाधान किया गया।
शिविर के प्रारंभ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा इस दौरान जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई।
शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का निस्तारण करने के साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों से शिविर में आवेदन पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।