गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए रेडियम बांधे

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा छाने लगा, जिसमें गौ वंश को दुर्घटना से बचाव के लिए बड़ला गांव में गायों रेडियम बांधने जा रहे है । गौभक्त हनुमान शर्मा ने बताया कि गांव में सड़कों पर बैठी रहने वाली गौ माता को सर्दी में दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम बांधे जा रहे हैं, क्योंकि सर्दी के मौसम में कोहरे में गौ माता दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, इसके बचाव को लेकर 200 रेडियम गायों को बांधे जायेंगे । इस दौरान हनुमान शर्मा, कमलेश जाट, कृष्ण गोपाल जाट, गोविंद जाट, विनोद जाट, रामलाल जाट, प्रहलाद जाट, विनोद पुनिया आदि कई गौभक्त मौजूद रहे ।।

Next Story