सेवा और सिमरन कर मनाया ’’वीर बाल दिवस’’
Bhi
भीलवाड़ा -
सिक्ख पंथ 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक शहीदी सप्ताह मनाता है, क्योंकि इन्हीं दिनों में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादे माता गूजरी जी और अनेक सिक्ख योद्धा देश एवं धर्म की खातिर शहीद हुए थे। प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी (आयु-9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह जी (आयु-7 वर्ष) की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए अब हर वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
सचिव पवनीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि शहीदी सप्ताह पर पिछले कई दिनों से गुरूद्वारा साहिब में धार्मिक आयोजन चल रहे है, जिसमें गुरबानी, कीर्तन दीवान, वाहेगुरू सिमरन एवं बच्चों की गुरमत प्रतियोगिता हुई।
संस्थान के अध्यक्ष जानिश सिंह ने बताया कि आज ’’वीर बाल दिवस’’ के अवसर पर सिक्ख नवयुवकों के ’’गु्रप खालसा सेवा संस्थान’’ द्वारा नगर निगम के सहयोग से सूचना केन्द्र चौराहे पर सिक्ख इतिहास को प्रदर्शित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सूचना केन्द्र चौराहे पर साहिबजादों की शहादत को लाईव स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया एवं सर्वसमाज के लिये एवं राहगीरो के लिए गर्म दूध की सेवा की गई एवं शहादत को नमन करते हुए साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच का संचालन सरदार इन्द्रपाल सिंह सोनी ने किया।
इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, सुभाष बाहेती, गणेश प्रजापत, मुकेश चेचाणी, प्रतीक सिंह सोनी, राजकुमार आंचलिया सहित भाजपा के पदाधिकारी, कई समाजसेवी व सिख समाज के इकबाल सिंह, मनिन्दर सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, श्रवण सिंह, मनप्रीत सिंह, आशीष सोनी, खालसा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष निश्चलजीत सिंह सोनी, मनिन्दर सिंह खनूजा, मंजोत सिंह छाबड़ा, सिमरन सिंह छाबड़ा, हरप्रीत सिंह जुनेजा, बलधीर सिंह, रौनक सिंह, रविन्द्र सिंह खनूजा, दीपेन्द्र सिंह, जसलीन कौर, सिमरन कौर, इन्द्रजीत कौर उपस्थित थे।