यात्रियों की सुविधा: अजमेर उर्स मेले को लेकर पांच विशेष ट्रेन भीलवाड़ा होकर चलेगी
भीलवाडा। अजमेर में उर्स को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 5 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन भीलवाड़ा होकर किया जायेगा । उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद, काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा, तिरूपति-मदार (अजमेर)-तिरूपति, तिरूपति-अजमेर-तिरूपति और नान्देड-अजमेर-नान्देड ट्रैन संचालित की जाएगी।
हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद
गाडी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08.01.25 (बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा, सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर , खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच , चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा
गाडी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08.01.25 (बुधवार) को 19.05 बजे रवाना गुरूवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा मालकाजगिरी, बोलारम , मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर , धर्माबाद, उमरी, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 17 थर्ड एसी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
तिरूपति-मदार (अजमेर)-तिरूपति
गाडी संख्या 07119, तिरूपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से दिनांक 02.01.25 (गुरूवार) को 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे मदार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्य 07120, मदार (अजमेर)- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल मदार से दिनांक 09.01.25 (गुरूवार) को 04.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे तिरूपति पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा रेणिगुंटा, कड़प्पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, डोन, कर्नुल सिटी, गदवाल , महबूबनगर, शादनगर, काचीगुडा, चर्लपल्ली, काजीपेट, पेद्दपल्ली, मंचियाल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर , अमला , भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर , नसीराबाद एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 08 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
तिरूपति-अजमेर-तिरूपति
गाडी संख्या 07734, तिरूपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को 02.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्य 07735, अजमेर- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 10.01.25 (शुक्रवार) को 23.20 बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे तिरूपति पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लौर, औंगुल, चीराला, बापटला, तेनाली, विजयवाडा , खम्मम्, महबूबाबाद, वरंगल, मंचिर्याल ,सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर, अमला , भोपाल , संत हिरदाराम नगर ,उज्जैन ,रतलाम, मंदसौर ,नीमच , चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
नान्देड-अजमेर-नान्देड
गाडी संख्या 07187, नान्देड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल नान्देड से दिनांक 02.01.25 (गुरूवार) को 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07188, अजमेर - नान्देड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 09.01.25 (गुरूवार) को 23.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे नान्देड पहुॅचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा पुर्णा, परभणी ,सेलु ,परतूर ,झालना ,औरंगाबाद, रोटेगांव ,मनमाड , जलगांव, भुसावल, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढभीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।