आधार ऑपरेटर यूनियन हड़ताल पर, लोगों को हुई परेशानी
भीलवाड़ा । आधार ऑपरेटर यूनियन भीलवाड़ा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी हैं। यूनियन ने शाला दर्पण प्रमाण पत्र को आधार सुधार प्रक्रिया में मान्यता देने, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता और सुधार प्रक्रिया को सरल बनाने जैसी अहम मांगें उठाई हैं। आधार सेंटर बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल ने बताया कि सभी आधार ऑपरेटर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलक्टर एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आधार ऑपरेटर को आधार नामांकन व आधार त्रुटि सुधार कार्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऑपरेटर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। न्यू आधार व आधार में जन्म तिथि संशोधन में लंबा समय लगना व स्कूल के बच्चों के लिए स्टूडेन्ट सर्टिफिकेट को आईडी प्रूफ मान्य नहीं होने से स्टूडेन्ट्स को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। अपार आईडी जनरेट नहीं हो रही है। इससे ऑपरेटर व ग्राहकों में असामंजस्य पैदा हो रहा है। शाला दर्पण प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज के रूप में मान्यता नहीं मिलने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। यूनियन ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और आधार कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। इसके चलते शहर के किसी भी आधार सेंटर पर कोई कार्य नहीं हो सके। वही लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।